scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: पत्नी ने सुबह-सुबह कही ऐसी बात...पति के उड़ गए होश, पढ़ें ठहाकेदार जोक्स

jokes
  • 1/9

Jokes in Hindi: चुट्कुले हमारी लाइफ में गर्माहट घोलते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

hindi jokes
  • 2/9

पत्नी- उठो सुबह हो गई,
पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए.
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है.

funny jokes
  • 3/9

पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी
अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!
पप्पू - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है...!

Advertisement
chutkule
  • 4/9

मंदिर में जय- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान - क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए...?
जय - भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो...!
 

joke of the day
  • 5/9

पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं...?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!

viral jokes
  • 6/9


लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं. 
 

majedar chutkule
  • 7/9

एक कंजूस अपने बच्चे को कूट रहा था
पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये
कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है.
एक बात नहीं सुनता है मेरी।
पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा? 
कंजूस- मैंने इससे कहा था एक-एक सीढ़ी छोड़कर चढ़, चप्पल घिस जाएंगी.

hindi jokes
  • 8/9

मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? 
टिंकू- सर बीड़ी...!
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद... तू निकल मेरी क्लास से बाहर!!!

jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement