scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes in hindi: जब कंजूस को लगा करेंट, पत्नी ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

Viral Chutkule
  • 1/8

हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Jokes
  • 2/8

> डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो...
डॉक्टर हैरान!

memes
  • 3/8

> कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो...
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

Advertisement
chutkule
  • 4/8

> टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई.. चारा' महंगा हो गया है.

chutkule
  • 5/8

> मौंटी- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है? 
टिल्लू- भाई गाड़ी है...गाड़ी.
मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है? 
टिल्लू- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford है गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.

Viral memes
  • 6/8

> जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य. 
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... 
पति ने तुरंत एक्टिवा बेच दी.

majedar chutkule
  • 7/8

> कंजूस को जब करंट लगा तो पत्नी बोली- आप ठीक तो हैं ना?
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा.
पिता का जवाब सुनते ही बेटे को लगा जोर का झटका!

funny jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement