हंसने-मुस्कुराने से आस-पास का माहौल और आपका मूड अच्छा रहता है. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं, इसलिए आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल चुटकुले. इन्हें पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी.
> मंटू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
मंटू अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है, कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहांं
मंटू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है...
सास- ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए
मंटू लाल बेहोश.
> टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा...
> बॉयफ्रेंड - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
गर्लफ्रेंड - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
सुनते ही ब्वॉयफ्रेंड हो गया हैरान!
> एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.
> सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.
मोनू (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
> मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)