scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जब पत्नी ने पति से कही करवाचौथ का व्रत रखने की बात, मिला ये मजेदार जवाब

Funny Jokes
  • 1/8

स्ट्रेस लेना सेहत के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

viral memes
  • 2/8

> शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.
गार्ड बेहोश!

hindi chutkule
  • 3/8

> मंटू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया.
डॉक्टर ने मंटू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुख भरी खबर है.
आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है.
यह सुनकर मंटू रोने लगा बहुत ही रोया.
डॉक्टर ने काफी समझाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ.
फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर से फेल हुई?

Advertisement
viral memes
  • 4/8

> चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए .
चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

Hindi jokes
  • 5/8

> पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.

viral jokes
  • 6/8

> पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए. 
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.

majedar chutkule
  • 7/8

> पत्नी- तुम मेरे साथ करवाचौथ का व्रत रखोगे ना?
मंटू- मैंने तुम्हें कभी कहा- मेरे साथ दारू पीने चलो.

Jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement