Chutkule in Hindi: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना-खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> मम्मी, मुझे इस बार अपने जन्मदिन पर Apple या Blackberry ही चाहिए.
मम्मी- अरे बेटा
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो खत्म कर ले.
> बेटा- मम्मी एक गिलास पानी देना.
मां- खुद उठ के पी ले.
बेटा- प्लीज, दे दो ना.
मां- अब अगर पानी मांगा तो वहीं आकर थप्पड़ मारूंगी.
बेटा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेती आना.
> टीटू- पापा आप शराब मत पिया करो
पापा- पीने दे बेटा, साथ क्या लेकर जाना है?
टीटू- इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे
> एक कर्मचारी कंपनी से रिजाइन देने वाला था.
बॉस- तुमने इस साल मेहनत से काम किया है, इसलिए 5000 का बोनस चेक दे रहा हूं.
अगर इसी तरह काम करोगे तो अगले साल इस पर साइन भी कर दूंगा.
> टीचर गोलू से- पांच में से पांच गए तो कितने बचेंगे?
गोलू- पता नहीं मैडम.
टीचर( उदाहरण देते हुए)- अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं और मैं तुझसे सारे ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा.
गोलू- छोले टीचर.
> आजकल के होशियार बच्चे:
पिता- नालायक तू फिर फेल हो गया.
आज से मुझे पापा मत कहना बस.
बेटा- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था.
कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी ना था.
> जब देर रात कोई मैसेज करता है.
सोए नहीं, अभी तक ऑनलाइन हो, क्या हुआ ?
मन होता है कि सड़ा हुआ मोमोज उसपर फेंक दूं और बोलूं- होश में आ, तू भी तो ऑनलाइन है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)