scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: डॉक्टर ने औरत के मुंह में रखा थर्मोमीटर...तो पति ने हैरान होकर पूछा यह सवाल

jokes
  • 1/8

funny Joke: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 'जोक्स की खुराक' से माहौल खुशनुमा हो जाता है और मूड भी ठीक हो जाता है. आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में कुछ हंसी-ठहाके के पल किसी दवाई से कम नहीं होते. ऐसे में अगर आप लोटपोट कर देने वाले चुटकुले पढ़ लें तो आपकी आधी थकान यूं ही कम हो सकती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले. 
 

viral jokes
  • 2/8

चिंटू- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा.
मम्मी- क्यों, क्या हो गया?
चिंटू- मम्मी आज स्कूल में सभी बच्चों का वजन मापा गया था.
मम्मी- तो?
चिंटू- मुझे डर है कि कहीं रेट अच्छा मिल गया तो स्कूल वाले हमें बेच ही न दें.
 

hindi chutkule
  • 3/8

चिंटू भागता हुआ मम्मी के पास आया और बोला- मम्मी, 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है
उसकी मम्मी ने बाहर जा कर देखा तो कोई नहीं दिखा
मम्मी- कहां है गरीब?
चिंटू- बेचारा बाहर धूप में आइसक्रीम बेच रहा है.

Advertisement
chutkule
  • 4/8

राम - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
राम- (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है.

joke of the day
  • 5/8

डॉक्टर ने औरत के मुंह में थर्मोमीटर रखा,
और कुछ देर मुंह में रखने को कहा...
पत्नी को खामोश देखकर पति से रहा नहीं गया... और पूछ ही लिया -
"डॉक्टर साहेब यह चीज कितने की आती है?"

funny jokes
  • 6/8

पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर

hindi jokes
  • 7/8

नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

majedar jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement