scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: वजन कम करने के लिए डॉक्टर के बताए गए इस उपाय को जानकर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी!

Funny Memes
  • 1/10

चुट्कुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. 
 

Hindi Chutkule
  • 2/10

दो प्रेमियों ने सुसाइड की प्लानिंग की.
12345 बोलकर लड़का कूद गया.
और लड़की ने आंखें बंद करके मुंह फेर लिया.
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और जोर से बोला..
मुझे पता था चुड़ैल तू नहीं कूदेगी.

 

 

School Jokes
  • 3/10

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था.
टीटू ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुए भागा.
कल छुट्टी है रे! .. कल छुट्टी है.....

Advertisement
Funny memes
  • 4/10

महिला ने आदमी को साइकिल से टक्कर मार दी.
आदमी (गुस्से में ) - ब्रेक नहीं मार सकता.
महिला- पूरी की पूरी साइकिल मार दी... अब क्या ब्रेक अलग से मारू.

Funny Jokes
  • 5/10

महिला- मेरा वजन कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें.
महिला- किस समय? डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.

Viral Jokes
  • 6/10

वो कल रात लाईट जाने के बाद मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा रही थी. 
कोई कमबख्त फूंक मार कर कह गया 'हेप्पी बर्थ डे टू यू'
अब बताओ इमरजेन्सी में भी कोई मजाक करता है भला...

Majedar Chutkule
  • 7/10

रिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी....
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी. लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी.
काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की दुकानदार के पास गई.
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़ कर सुना देंगे प्लीज.

वायरल चुटकुले
  • 8/10

18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा...
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है.

Hindi Chutkule
  • 9/10

शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली…
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा है,
कि विज्ञान क्या होता है.

Advertisement
Hindi Chutkule
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement