scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: ऐसा क्या हुआ कि मिंकी को पहले दिन ही चिड़ियाघर की गार्ड की नौकरी से निकाला बाहर!

Funny Jokes
  • 1/10

हंसने से हम तमाम तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं, विशेषकर मानसिक रोगों से. इसके अलावा हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है.

Jokes In Hindi
  • 2/10

टोलू- किस बात से परेशान है?
चोलू- यार घर वालों से हूं.
टोलू- घर वालों ने क्‍या किया?
चोलू जिस दिन सोचता हूं कि कुछ नया करूंगा,
उसी दिन घर वाले गेहूं पिसवाने भेज देते हैं...

Hindi Jokes
  • 3/10

पत्नी- चलो उठ जाओ... 8:00 बज चुके हैं.
पति- यार आज ना आंख नहीं खुल रही है. कुछ ऐसी बात सुनाओ जिससे मेरी आंख खुल जाए.
पत्नी- जिससे आप रात भर चैटिंग कर रहे थे वह मेरी फेक आईडी है.
पति चौंक के बैठा बिस्तर पर...

Advertisement
Majedar Chutkule
  • 4/10

एक प्लेन तूफान में फंस गया…
पायलट ने कहा- किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक आदमी खुश होकर बोला-  हां, मुझे आती है.
पायलट- ठीक है...आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है..
 

Viral Jokes
  • 5/10

मिंकी ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली…
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया.
अफसर- मिंकी तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
मिंकी- क्या जरूरत है...इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
मिंकी को पहले दिन ही निकाल दिया गया…

Hindi Viral Jokes
  • 6/10

डॉक्टर (मौंटी से)- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है, फल खाया करो छिलके सहित
मौंटी- ठीक है डाक्टर साहब.
एक दो घंटे बाद ही मौंटी रोता-रोता वापस आया…
डॉक्टर- क्या हुआ भाई…क्यों रो रहे हो?
मौंटी पेट में दर्द है बहुत तेज…
डॉक्टर- क्या खाया ?
मौंटी- जी, तरबूज...छिलके सहित...

Whatsaap Jokes
  • 7/10

टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?
शौंटी- चाइना में...
टीचर- वह कैसे?
शौंटी- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं. ना गारंटी...ना वारंटी.

Majedar Jokes
  • 8/10

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
गटरू- यार...पुराने जमाने में जब टेलीफोन सेवा नहीं थी, तब लोग एक दूसरे को कैसे मिस कॉल देते थे...
चटरू यार... तब तो हिचकी को ही मिस कॉल माना जाता था.

Funny Memes
  • 9/10

सास (बहू से)- तुम्हारी योग्यता क्या है?
बहू- नेत्र नेत्र चाय...
सास- क्या मतलब?
बहू- आईआईटी
सास बेहोश...
 

Advertisement
Jokes In hindi
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करेें

Advertisement
Advertisement