scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: चाचा ने चाय पीना कर दिया बंद ... वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

jokes
  • 1/8

hindi jokes: काम के बढ़ते दबाव और भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में है. तनाव की समस्या छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक में बनी हुई है. लोग खुल कर हंसना और खुश रहना भूल चुके हैं. लंबे समय तक तनाव गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए जिंदगी जीने के लिए तनाव से दूर रहना जरूरी है. इससे दूर रहने के लिए जरूरी है कि आप खुल कर हंसे. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

jokes hindi
  • 2/8

गोलू संतरे खरीदने गया
गोलू- एक किलो संतरे कितने के है ?
फल वाला- 100 रूपये के है
गोलू- 50 रुपये में दे दो
फल वाला- 50 रुपये में सिर्फ छिलका दूंगा
गोलू- ये लो 50 रुपये सिर्फ संतरे दो, छिलका तुम रख लो...

majedar jokes
  • 3/8

चाची - अरे आप ये इतने सारे नाड़े क्यों लाए हैं? आप तो पैजामे पहनते नहीं.
चचा बतोले - ये नाड़े अपनी जीन्स और पैंट मे डालने के लिए हैं.
चाची - अरे जीन्स मे कौन नाड़े लगाता है?
चाचा बतोले - अरी बेवकूफ़, गँवार औरत आज 26 जनवरी है.
चाची - तो?
चाचा बतोले - तो आज के दिन  सबको नारे लगाने होते हैं. तू भी उठा और नारे लगाने शुरू कर.

Advertisement
funny jokes
  • 4/8

पिता ने बेटे से कहा, ''लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना.''
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा - 
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं...

viral jokes
  • 5/8

टिड्डा - आइए चाचा जी, चाय पीजिएगा.
चाचा बतोले - अरे न रे, मैंने छोड़ दी चाय पीना.
टिड्डा - क्या बात कर रहे हैं? क्यों?
चाचा बतोले - तेरी चाची, गंवार औरत, अनपढ़, बेवकूफ कहीं की.
टिड्डा - क्या किया चाची जी ने?
चाचा बतोले - न जाने। कैसी चाय पीला दी? मेरी आँख फूट गई.
टिड्डा - अरे चाचा....  न चाची की गलती है न चाय की, बस अगली बार जब चाय पीना तो कप से चम्मच निकाल लेना.

whatsapp jokes
  • 6/8

पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि 'ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर'
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो... 
 

jokes
  • 7/8

गोलू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?. 
भोलू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...

humor jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement