scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार बोली ऐसी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

majedar jokes
  • 1/9

Jokes: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं.  फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है.  ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. आज कल तो फेक लाफ्टर थैरेपी भी काफी चलन में है.  इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं. 
 

latest jokes
  • 2/9

पत्नी-  मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी

jokes
  • 3/9

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो 
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?
साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ 
 

Advertisement
hindi jokes
  • 4/9

बाप- बेटा 5 के बाद क्या आता है?
बेटा- 6 और 7 पापा!
बाप- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत
इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10
बाप- और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद
ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!

funny jokes
  • 5/9

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

viral jokes
  • 6/9

पिताजी- कहां हो बेटे? 
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! 
आप कहां हो? 
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.. 
 

joke of the day
  • 7/9

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है..

chutkule
  • 8/9

भगवान- स्वर्ग में स्वागत है
आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!
आदमी- वो तो सब ठीक है
जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है

joke
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement
Advertisement
Advertisement