scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: इंस्‍पेक्‍टर ने शराबी से पूछा- इतनी शराब क्यों पीते हो? मिला ये मजेदार जवाब

jokes
  • 1/9

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: जिंदगी घूप छांव से भरी है, लेकिन बुरे वक्त में हमें निराश होने की जगह और मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. उदय होने पर भी आस-पास सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुल जो आपको हंसाएंगे.
 

funny jokes
  • 2/9

रिंकी- बहन तू अपने पति को किस नाम से बुलाती है?
पिंकी- मैं तो उन्हें, गूगल जानू बोलती हूं
रिंकी- अरे दीदी ये तो बड़ा ही अजीब नाम है
पिंकी- अरे इस नाम के पीछे एक वजह है
रिंकी- क्या वजह है बहन?
पिंकि- जब मैं उनसे एक सवाल करती हूं और तो वो उसके 1000 देते हैं.

chutkule
  • 3/9

लड़की वाले लड़का देखने गये...
लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो
और कुछ गलत काम ना करता हो।।
पंडित जी- फिर तो आपको ऐसा लड़का,
अस्पताल के ICU में मिलेंगा, वहां जाकर खोजो

Advertisement
jokes in hindi
  • 4/9

चिंटू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं.
रिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो ?
चिंटू- शादी।
रिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो... !

joke of the day
  • 5/9

मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली...
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान बोले-करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली-और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले-रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली-एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान बोले-एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं.

majedar jokes
  • 6/9

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था।
तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।
बच्चा- मैंने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !!!

funny jokes
  • 7/9

पत्नी: प्लीज इस बार मेरे बर्थडे पर मुझे एप्पल या ब्लैकबेरी दिला देना.
पति: अरे तू ककड़ी और खीरा खा, सीजन इसी का चल रहा है.

viral jokes
  • 8/9

इंस्‍पेक्‍टर: इतनी शराब क्‍यों पी रखी है?
शराबी : मजबूरी है भइया.
इंस्‍पेक्‍टर: कैसी मजबूरी?
शराबी: शराब की बोतल का ढक्‍कन खो गया था 

hindi joke
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement