scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: मंदिर जा रही महिला से एक आदमी ने कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी!

latest jokes
  • 1/8

Viral jokes in Hindi: मुस्‍कुराना जीवन में बहुत जरूरी है, कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुन कर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है. ऐसे ही मजेदार खास चुटकुलें आपके बीच पेश कर रहे हैं.

Jokes in hindi
  • 2/8

एक औरत थाली लेके मंदिर जा रही थी. अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी-बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं न ?
औरत-हां तो
आदमी-आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या
आदमी-लेकिन वह तो आपकी बेटी है
औरत-तो फिर तेरे को क्या
 

Jokes
  • 3/8

कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया...
सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया.
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया
अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी.
लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया
वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाए.
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई.
केवल रवि बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा,क्यों रवि तुम क्यों बैठे हो?
क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?
रवि ने ठंडी सांस भरकर कहा-सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं.

Advertisement
hindi jokes
  • 4/8

एक आदमी काम पर से थक-हार कर घर आया.
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़- प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्स लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए.
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले.
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा.

viral jokes
  • 5/8

पत्नी:- अजी सुनते हो? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया.
पति:- एक-न-एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.
 

chutkule
  • 6/8

बबलू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
डबलू - वह कैसे?
बबलू - मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…

majedar chukule
  • 7/8

रवि ने सिद्धार्थ  से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं. 
सिद्धार्थ  - बहुत बढ़िया.  भला कितना खर्च हो जाएगा?
रवि- एक पैसा भी नहीं. भला सोचने में पैसा कहां खर्च होता है.

joke of the day
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement
Advertisement