scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: भिखारी ने दादी से खाने के लिए रोटी मांगी तो मिला यह मजेदार जवाब

hindi jokes
  • 1/8

Viral Latest Jokes: नए साल पर हर कोई 'न्यू ईयर रेजोल्यूशन' बनाता है. ऐसे में आप भी एक रेजोल्यूशन बनाइये कि रोज़ हसेंगे. हंसने से मानसिक हो या शारीरिक सभी बीमारियां दूर रहती हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

latest jokes
  • 2/8

हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी करा दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 
 

majedar chutkule
  • 3/8

भिखारी : दादी, रोटी दे दीजिए खाने के लिए!
दादी : अभी बनी नहीं है, बाद में आना..।
भिखारी : ठीक है फिर यह लो मेरा मोबाइल नंबर, बन जाए तो मिस कॉल कर देना!
दादी : अरे मिस कॉल क्या करना, व्हॉट्सएप है न… उस पर डाल दूंगी, डाउनलोड कर लेना!
 

Advertisement
funny jokes
  • 4/8

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
सोनू - आम, सेब, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
सोनू- एक दर्जन केले.

chutkule
  • 5/8

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लों."
 

viral jokes
  • 6/8

सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
सोनू - अभी तो मार्केट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
 

jokes of the day
  • 7/8

रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement
Advertisement