scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: पत्नी ने पति से मायके जाने से पहले कही ये बात, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट!

jokes
  • 1/8

Jokes and Chutkule in Hindi: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. इसलिए रोजाना 30 से 35 मिनट तक जरूर हंसे. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे.

hindi jokes
  • 2/8

पत्नी, पति से - मैं मायके तभी जाउंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.
पति, पत्नी से - मंजूर है, पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा.

jokes of the day
  • 3/8

रवि - पापा जल्दी से तैयार हो जाओ.
पापा - क्यों? 
रवि - अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं.
पापा - अबे तुझे किसने कहा?
रवि- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना मैंने उनकी लड़की 
छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे.

Advertisement
chutkule
  • 4/8

मेले मे घोषणा हुई.. एक बच्चा मिला है, जिन का है , आकर ले जायें . . . . . .
सोनू भीड़ से: मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ. . . जिन का बच्चा कैसा होता है . .

latest jokes
  • 5/8

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश

majedar chutkule
  • 6/8

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है. 
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ. 
गर्लफ्रेंड बेहोश.

funny jokes
  • 7/8

नितिन : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
सचिन : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
नितिन : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
सचिन : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”

jokes in hindi
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

Advertisement
Advertisement