scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर जब पिता ने अंगूठा लगाया... वजह जान हो जाएंगे लोटपोट!

chutkule
  • 1/8

Viral jokes in Hindi: मुस्‍कुराना जीवन में बहुत जरूरी है. कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुन कर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है. ऐसे ही मजेदार खास चुटकुलें आपके बीच पेश कर रहे हैं.

viral jokes
  • 2/8

शादी के कार्ड पर लिखा था, ‘कृपया शराब पीने वाले शादी में ना आएं’….
कमबख्त दूल्हा ही शादी में नहीं आया.

majedar jokes
  • 3/8

रवि दुकानदार से- सफोला ऑयल देना
दुकानदार- लो
रवि - इसके साथ फ्री गिफ्ट नहीं दिया
दुकानदार- इसके साथ कुछ फ्री नहीं है
रवि - इसमें तो लिखा है Cholestrol Free

Advertisement
hindi jokes
  • 4/8

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा: पापा आप तो इंजिनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों लगाया?
पिता: तेरे मार्क्स देखकर टीचर को
नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…

jokes of the day
  • 5/8

सचिन पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
सचिन :  तो आपके पुरे पैसे वापिस

latest jokes
  • 6/8

टीचर : इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे
स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो

jokes
  • 7/8

लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!

viral jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement