हंसने-मुस्कुराने से आसपास का माहौल सही बना रहता है. साथ ही, मानसिक तनाव जैसी गंभीर बीमारी भी व्यक्ति के पास नहीं फटकती है, इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.
चीकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मीकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
चीकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा..
दादा और पोती आपस में बात करते हुए...
दादा - लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोती- दादाजी इसे लकवा नहीं हुआ वह सेल्फी ले रही है...
टीटू - भाई कहां जा रहे हो?
शीटू - यार सोना खरीदने जा रहा हूं.
सुना है सोने में भारी गिरावट आई है.
टीटू - तुझसे ऐसा किसने कहा?
शीटू - अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आई है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल फोन के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.
कौवे ने कौवी से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवी बोली - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगी तो पता नहीं क्या होगा?
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना
पति छः पैकट दूध ले आया
पत्नी - छः पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?
टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो.
स्टुडेंट- सर प्रश्न पूछो.
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है?
स्टुडेंट- सर, व्हाट्सऐप पर.
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर.
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है
गर्लफ्रेंड- छोड़ो ना
ब्वॉयफ्रेंड- अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हूं… और कितनी छोड़ूं मेरी मां।.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)