scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: सोनू ने पूछा- बीवी का गुस्सा कम करने का तरीका, मोनू ने दिया ये बेहतरीन आइडिया

चुटकुले
  • 1/9

Chutkule in Hindi: हसंने से इंसान का मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ रहता है. जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं. इसलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

jokes
  • 2/9

बब्लू - ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है.
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है.
डब्लू - वो कैसे?
बब्लू - मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…
 

humor jokes
  • 3/9

सोनू- यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है
मोनू- मेरी भी पहले करती थी, अब नहीं करती,
सोनू- तुमने क्या इलाज किया?
मोनू- एक दिन गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है
बस वो दिन है और आज का दिन है, तेज़ आवाज़ में भी बात नहीं करती!

Advertisement
funny jokes
  • 4/9

बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
 

viral jokes
  • 5/9

इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का - हाँ
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ
लड़का - डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस - बॉस बेहोश
 

hindi jokes
  • 6/9

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी... 
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है...
 

jokes of the day
  • 7/9

पत्नी से झगड़े में कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,
तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!
 

majedar chutkule
  • 8/9

पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? 
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं... 

chutkule
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement