Funny Hindi Chutkule: हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान होता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.
पति- तुम से शादि करके मुझे एक फायदा हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
बाप-बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से
सास-बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई.
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब?
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं.
मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो.
पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी-
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी.
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था.
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पर Handsome Look का comment किया था.
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त Unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता.
ससुराल वाले- जमाई जी खीर लेंगे या हलवा?
जमाई- क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?
ससुराल वाले- नहीं तो
जमाई- तो फिर दोनों लाइए…
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)