scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

अधूरे सपने पूरे करने के लिए करें ये काम, चुटकुला पढ़ खूब हंसेंगे आप

Jokes
  • 1/8

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलैक्स मोड में आ जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते और खिलखिलाते रहना सभी के लिए जरूरी है.

Jokes
  • 2/8

> चिंटू ने मिंटू से पूछा - अच्छा बताओ अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
मिंटू- आसान है यार, फिर से सो जाना चाहिए.
 

Jokes in hindi
  • 3/8

> पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
 

Advertisement
Funny jokes
  • 4/8

पति- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?
पत्नी- आधा पैसा लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी.
पति- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा...
 

Viral memes
  • 5/8

सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइंस में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं.
सास हो गई बेहोश! 

Majedar chutkule
  • 6/8

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया. यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी, इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Funny joke
  • 7/8

पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है.
पति गुस्से से- तेरे जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके बोली- अब भी मेरी जैसी ही चाहिए.
 

Viral jokes in hindi
  • 8/8

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर न करें.
किसी ने उसके नीचे लिख दिया
'वरना हम जाग जाएंगे.'
 

Advertisement
Advertisement