Viral jokes in Hindi: मुस्कुराना जीवन में बहुत जरूरी है, कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. चुटकुले पढ़कर और सुन कर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है. ऐसे ही मजेदार खास चुटकुलें आपके बीच पेश कर रहे हैं.
सचिन : तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
रवि : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
सचिन : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
रवि : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”
अमित अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?
दोस्त- नहीं पता, बताओ कब?
अमित जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले.
ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो.
पापा – बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ…
रवि – शाम को पी हुई दारू, Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है.
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला.
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई.
राहगीर अब कौमा मे है.
इंटरव्यू में बॉस ने पूछा - क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का - हाँ
बॉस - कुछ बोल के दिखाओ
लड़का - डूगना लागान डेना पड़ेगा बुवन!
बॉस - बॉस बेहोश
पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी..
तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).