scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: सुहागरात पर पत्नी का घूंघट उठाकर पति ने कही ऐसी बात, सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Chutkule in Hindi
  • 1/8

Funny Chutkule and Jokes in Hindi: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं. फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है. ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. आज कल तो फेक लाफ्टर थैरेपी भी काफी चलन में है.  इसके अलावा चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं. 

jokes
  • 2/8

सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर पति रोमांटिक अंदाज में बोला...
पति -हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड लगो है का...
पति बेहोश!

hindi jokes
  • 3/8

पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।

Advertisement
Chutkule
  • 4/8

अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...
क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.

majedar jokes
  • 5/8

एक गांव का लड़का जो दिल्ली नौकरी करने गया,
अपने गांव वापस आया और अपने दोस्तों से बोला:
पता है जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी में होती है,
उससे ज्यादा भीड़ तो अपने यहां गांव में तब होती है जब खराब ट्रांसफॉर्मर ठीक होता है।
 

viral jokes
  • 6/8

रवि पर बिजली का तार गिर गया।
रवि तड़प-तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक...
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है. 
वापस उठकर, हंसते हुए बोला- याद नहीं आता तो मर ही जाता!
 

funny jokes
  • 7/8

आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार-बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,
लगे रहो लाइन में....आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा!

joke of the day
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement