हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है.
आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
पोपलु उदास बैठा था...
शौंटी- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
पोपलु- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है. मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया.
टीचर- कभी किसी लड़की को प्रपोज किया है?
राजू- नहीं सर, हम तो मैथ के स्टूडेंट हैं.
टीचर- मतलब?
राजू- मतलब हम प्रपोज नहीं सिर्फ सपोज करते हैं..
हमने सपोज किया है - माना कि वो मेरी है.
मुराद पूरी करने वाले कुएं में पहले पति ने सिक्का डाला,
फिर पत्नी जैसे ही सिक्का डालने गई तो पैर फिसलते हुए कुएं में गिर गई.
पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला - हे भगवान, इतनी जल्दी सुन ली.
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड डेट पर गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़की- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- क्या?
लड़का- ये बावरी पिज्जा मांग रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़
सोने में 50 प्रतिशत गिरावट आई है.
पहले लोग 10 घंटे सोते थे. अब Facebook और Whatsapp के कारण 5 घंटे ही सोते हैं.
राहुल- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
राहुल- तुम्हें देखकर...
रोटियां भी जलने लगी हैं.
मां- बेटा क्या कर रहे हो
टीटू- पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो?
टीटू- आपकी होने वाली बहू के SMS
टीचर- बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो..
मन्टू- सर ..
'इश्क दी गली विच No entry'. टीचर बेहोश
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)