मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हंसना बेहद जरूरी है. अक्सर हम मानसिक स्वास्थ को इग्नोर कर देते हैं, जो हानिकारक होता है. तनाव के कारण व्यक्ति के चेहरे की हंसी ही गायब हो जाती है. मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हंसना-मुस्कुराना और ठहाके लगाना जरूरी है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले.
> पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
> चिंटू ने मिंटू से पूछा - अच्छा बताओ अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
मिंटू- आसान है यार, फिर से सो जाना चाहिए.
> पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
> गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था.
मोलू ने पूछा - क्या हो गया?
गोलू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.
> पत्नी - अगर मैं आपको छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा.
पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति - पागल कुछ भी कर सकता है.
> टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50
टीटू- 20 ले लो...
रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.
> मिंकी - मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मम्मी (गुस्से से) - पत्थर ले और और सबसे पहले मोबाइल फोड़.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)