Chutkule in Hindi: जीवन में खुश रहने के लिए हंसना, मुस्कुराना और ठहाके लगाना बहुत जरूरी है. काम काज के बोझ में कई बार चुटकुलों की लाइनें इंसान का पूरा दिन बना देती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स...जिन्हें पढ़कर आप खूब ठहाके लगाएंगे.
एक लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया...
लड़की के पिता- क्या करते हो बेटा?
लड़का- I am the Director of Goat Research And Development Institute.
लड़की के पिता- बहुत बड़े अफसर लगते हो बिटवा तनिक हिंदी में बताओ ना
लड़का- हम बकरियां चरावत हैं.
लड़की के पिता के उड़ गए होश...
टीटू- मां ये कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं ?
मां- क्योंकि वह अपने Mother Board की सुनते हैं.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू- मैं कभी भी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देता.
श्यामू- क्यों ?
रामू- क्योंकि पत्थर खोजने में बहुत समय लग जाता है.
सास बहू के बीच लड़ाई हो रही थी.
सास अपने बेटे से- तुम इस घर में सबसे ज्यादा करीब किसके हो आज बता ही दो?
बेटा- चार्जिंग पॉइंट के...
यात्री- क्या ,मैं एक सिगरेट पी सकता हूं ?
स्टेशन मास्टर- नहीं यहां सिगरेट पीना मना है!
यात्री- फिर यहां इतने सिगरेट के टुकड़े कैसे हैं ?
स्टेशन मास्टर- ये उन लोगों के हैं जो पूछते नहीं हैं...
गर्लफ्रेंड- काढ़ा पीने के बाद तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी ?
बॉयफ्रेंड- बहुत...पहले तो झगड़े में 10 मिनट में सांस फूल जाती थी ,अब 4-5 घंटे आराम से झगड़ लेता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)