Viral Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य और मन खुश रखने के लिए रोजाना हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. फिर भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं तो आपको खुद पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़कर हंसते हैं.
परीक्षा में पूछा- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है?
मिंटू का जवाब- सौ फीसदी.
टीचर ने पूछा- सौ फीसदी, क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.
मोटू- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नहीं?
टिल्लू- अबे घुटनों पर चलकर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर.
मोटू- क्या बात कर रहा है, सच में.
टिल्लू- और नहीं तो क्या.
मोटू- फिर क्या बोली?
टिल्लू- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी.
मोहित- मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया.
रवि- ये तो बहुत बुरा हुआ.
मोहित- हां, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया.
मोहित सचिन के घर खाना खा रहा था.
मोहित- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
सचिन- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो.
टीचर- तुम्हारा पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं रहता है?
छात्र- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
पहला- डर से
दूसरा- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.
तबसे बच्चे को टीचर से डर लगने लगा.
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
राज- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है .
पत्नी- क्या गलतफहमी?
राज- यही, कि मैं सो रहा था.
तबसो राज की नींद गायब है.
टीटू- अबे तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
शीटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
शीटू- क्या?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
दवा और दारू के बीच क्या अंतर है?
दवा गर्लफ्रेंड की तरह है जो एक्सपाइरी डेट के साथ आती है,
दारू वाइफ की तरह है, जितनी पुरानी होगी उतना सिर चढ़ के बोलेगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)