scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: गरीब आदमी ने ठीक होने के बाद डॉक्टर को दिया ऐसा तोहफा, जानकर हो जाएंगे हैरान

Jokes In Hindi
  • 1/10

हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है. आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
 

Hindi Jokes
  • 2/10

त्योहार के अवसर पर भाभी जी ने दुकान पर सभी कपड़े देख लिए...
भाभी जी- सामने वाले बैग में क्या है?
दुकान वाला- भाभी जी, थोड़ा रहम करो, उसमें मेरा सामान रखा है.

Viral Jokes
  • 3/10

चीकू अपनी बीवी से पिटने के बाद.
चीकू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
मीकू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा.
चीकू- भाई तू रुक, मैं तेरे घर आ जाता हूं. वहीं सर्कस देख लेंगे.

Advertisement
Majedar Jokes
  • 4/10

टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट..
टीचर- छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा- ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है.

Funny Memes
  • 5/10

टीटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? 
शीटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा.
 

Girlfriend Boyfriend Jokes
  • 6/10

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.

Funny Memes
  • 7/10

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है.
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो,
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.

Social Media Memes
  • 8/10

डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा.

Majedar Memes
  • 9/10

गटरू- मुझे शादी में BMW मिली है.
मटरू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडब्ल्यू नहीं हैं. 
गटरू- अबे यार! बीएमडब्ल्यू का मतलब हुआ बहुत मोटी वाइफ.

Advertisement
More Funny Jokes
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement