scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: लड़के ने पूछा- मुझसे प्यार करोगी, लड़की का जवाब सुनकर हुआ हैरान

Funny Jokes
  • 1/9

Latest Chutkule in Hindi: हंसना सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए.

आज के मजेदार जोक्स
  • 2/9

किचन टिप्स
लड्डू बनाते समय उनपर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.

हिंदी चुटकुले
  • 3/9

टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर..
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा.

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/9

लड़का- मुझसे प्यार करोगी…
लड़की- शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं.
लड़की- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी. 
 

Viral Jokes
  • 5/9

यमराज- हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क 
आदमी- हे प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा

वायरल चुटकुले
  • 6/9

मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?
मरीज- हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

Viral Jokes In Hindi
  • 7/9

एक अजनबी लड़की आधी रात में वकील को फोनकर बोली...
लड़की- आप मेरे फ्रेंड बनेंगे
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा
वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...

Latest Jokes in Hindi
  • 8/9

मोनू  - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है...
मोनू  - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.
 

Majedar Chutkule
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement