scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: इतनी शिद्दत से पत्नी ने मायके से वापस आने की क्यों की मांग, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Hindi Jokes
  • 1/10

मायके गई हुई पत्नी ने अपने पति को
फोन किया और कहा कि
अब मुझे ले जाओ.
पति- कुछ दिन और रह लो..
पत्नी- नहीं जी… भाभी,
बहन, मम्मी, पापा सब से दो तीन
तीन बार लड़ाई कर ली, लेकिन
तुम्हारे जैसा मजा नहीं आता.

Hindi Chutkule
  • 2/10

पड़ोसन- 20 साल तक मेरी
कोई औलाद नहीं हुई.
दूसरी पड़ोसन- तो फिर तूने क्या किया ?
औरत- फिर मैं 21 साल की हुई तो
मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी.
फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े-खड़े बेहोश हो गयी.
 

Majedar Chutkule
  • 3/10

पति- क्या बात है घर बड़ा साफ है.
क्या व्हाट्सएप्प बंद है तुम्हारा?
पत्नी- नहीं वह तो
चार्जर नहीं मिल रहा था
तो ढूंढ़ने के चक्कर में
सफाई हो गई.

Advertisement
Majedar Jokes
  • 4/10

नितिन बड़ी धीरे-धीरे फोन पर
बात कर रहा था,
पत्नी- इतनी धीमी आवाज में
किससे बात कर रहे हो ?
नितिन- अरे बहन है,
पत्नी- तो इतना धीरे क्यों
बात कर रहे हो ?
नितिन- तेरी बहन है!
 

Funny Memes
  • 5/10

गर्लफ्रैंड- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रैंड- हां.
गर्लफ्रैंड- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह
ही नहीं है.
बॉयफ्रैंड- प्यार करने वाले किसी की
परवाह नहीं करते.

Majedar Memes
  • 6/10

गधा- मेरा मालिक मुझे
बहुत पीटता है.
कुत्ता- तुम भाग क्यों नहीं
जाते.
गधा- मालिक की खूबसूरत लड़की जब पढ़ाई नहीं
करती तो मालिक कहता है कि
"तेरी शादी इस गधे से कर दूंगा"
बस इसी उम्मीद से टिका हुआ हूं.

Viral Jokes
  • 7/10

टीचर- अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में
क्या अंतर होता है?
छात्र- कंडक्टर सो गया तो
किसी का टिकट नहीं कटेगा,
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो
सब का टिकट कट जाएगा.
 

Viral memes
  • 8/10

शौंटी- दारू पी के
ताला खोलने लगा, हाथ कापने
की वजह से ताला नहीं खुल रहा था.
बंटी- मैं खोल दूं?
शौंटी- मैं खोल लूंगा, तू घर को पकड़
साला बहुत हिल रहा है.

Latest jOKES
  • 9/10

हमारे पिताजी के समय में दादाजी गाते थे
मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा,
हमारे जमाने में हमने गाया
पापा कहते है बड़ा नाम करेगा,
अब हमारे बच्चे गा रहे हैं…
बापू सेहत के लिए
तू तो हानिकारक है!

Advertisement
Funniest Jokes
  • 10/10

बेटा- मम्मी आप जैसे मुझे
मारती हो वैसे नानी भी आपको
मारती थी क्या?
मम्मी- बिलकुल मारती थीं.
बेटा- तो ये खानदानी गुंडागर्दी
कब तक चलेगी!


 

Advertisement
Advertisement