Funny Jokes and Chutkule in Hindi: कहते हैं हंसने से कई बीमारियां और रोग दूर हो जाते हैं. खासकर इस कोरोना काल में जहां शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है, वहां हंसना काफी उपयोगी साबित होता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>पति पत्नी से – तुझ में रब दिखता है यारा मैं क्या करूं ?
पत्नी – नारियल फोड़, प्रसाद चढ़ा, पूजा कर और जो मैं कहूं उसे रब की इच्छा मान लिया कर.
> वैलेंटाइन पर लड़के ने लड़की के
दिल पर अपना नाम लिखा.
दिल बोला – इडियट तुझसे पहले जिनके
नाम लिखे हैं उनके तो पहले मिटा..
> Wife – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई हूं,
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे..
Husband – तो अब तो अच्छे कर लो, मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ
> हसबैंड वाइफ हाथ पकड़े बाज़ार जा रहे थे.
उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत.
हसबैंड बोला, ओ भाई! कैसी मोहब्बत? हाथ छोड़ते ही दुकान मे घुस जाती है!
>आंटी डॉक्टर के पास गयीं
आंटी – मेरे घुटने में बहुत दर्द है
डॉक्टर – आपका वजन कितना है ?
आंटी – चश्मा लगा के तो 83 किलो है
डॉक्टर – और बिना चश्मे के ?
आंटी – बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं
>पत्नी : अजी सुनते हो,
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है, उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
> आंख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आँखें चेक करते हुए)
डॉक्टर :
मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो.
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
> बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है.
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें