scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

जब पत्नी ने कहा- मैं वक्त होती तो मेरी कद्र होती, पत्नी का ये जवाब सुनते ही लगा झटका

Jokes in Hindi
  • 1/8

हंसने-मुस्कुराने से आस-पास का माहौल और आपका मूड अच्छा रहता है. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं, इसलिए आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल चुटकुले. इन्हें पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी.

Jokes
  • 2/8

> दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था.
टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई.
दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो? 
टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है.
दोस्त के उड़ गए होश!

Hindi chutkule
  • 3/8

> शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया.
टीचर - यह क्यों लेकर आए हो?
शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है,
तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.

Advertisement
chutkule
  • 4/8

> मंटू और चंटू बात कर रहे थे...
मंटू बोला - मेरा बॉस सबको परेशान करता था, 
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी.
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना'
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था..

Viral Memes
  • 5/8

> एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और
अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की.
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था.
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया?
बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है.
 

Memes
  • 6/8

> पति-पत्नी का एक घंटे से चल रहा झगड़ा
पति के द्वारा बोली गई सिर्फ एक लाइन में खत्म हो गया...
और वो लाइन थी...
सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या?

Joke
  • 7/8

> पत्नी - सुनो जी, अगर मैं वक्त होती तो शायद सबको मेरी बहुत ज्यादा कद्र होती ना?
पति - हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ.
पत्नी - खौफ क्यों होता?
पति - अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते और कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है.
सुनते ही हैरान हो गई पत्नी!

Facebook memes
  • 8/8

> एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है
फिर क्या था मंडप में ही…
दे चप्पल दे चप्पल.

Advertisement
Advertisement