scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: टीचर ने पूछा- नदी में लगे पेड़ से नींबू कैसे तोड़ें? छात्र ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

Jokes
  • 1/8

हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं है. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार, डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.

Viral memes
  • 2/8

> टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा.?
स्टूडेंट- हां तो, नदी में नींबू का पेड़ कौन लगाएगा.

Viral jokes
  • 3/8

> पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.
 

Advertisement
Funny jokes
  • 4/8

> टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.
 

Facebook memes
  • 5/8

> आलसी लड़का - पापा एक गिलास पानी देना.
पापा - खुद उठकर पी ले...
लड़का - प्लीज, दे दो ना...
पापा - अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा.
लड़का - थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
 

Joke
  • 6/8

> एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...
डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है.
डॉक्टर चुप और शराबी खुश.

Majedar memes
  • 7/8

चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.
 

Jokes 2023
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement