एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो...
शराबी बोला- हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो.
टीटू- हमारे पड़ोसी बड़े खराब हैं.
शीटू- क्यों...क्या हुआ?
टीटू- कल रात 3:00 बजे वह हमारे घर का दरवाजा पीटने लगे...
शीटू- रात 3:00 बजे... यह भी कोई बात हुई?
टीटू- वही तो शुक्र है कि मैं जगा हुआ था और ढोलक बजाना सीख रहा था...
बॉयफ्रेंड- आई लव यू.
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू.
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो.
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की...इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.
एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला...अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.
बेटा - पापा भूकंप आया
पापा - अरे कहां आया?
बेटा - हमारे घर पूरा बेड हिला गया
पापा - कितनी तीव्रता का था?
बेटा - 5.3
पापा - बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है.
पति- अगर मैं खो गया तो आप क्या करेंगे?
पत्नी - मैं अखबार में इश्तेहार दूंगी.
पति - तुम कितनी अच्छे हो, क्या लिखोगी?
पत्नी - जहां भी रहो खुश रहो.
अध्यापक- बताओ बच्चों...दिन में तारे किस समय दिखाई देते हैं ?
एक छात्र ने उत्तर दिया- जब तमाचे पड़ते हैं...
गोलू- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं?
टोलू- घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है.
डॉक्टर- आपका लड़का रामू पागल कैसे हो गया ?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो ?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी से ये पूरा खिसक गया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)