scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है? जवाब जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Jokes
  • 1/10

एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो...
शराबी बोला- हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो.

Hindi Chutkule
  • 2/10

टीटू- हमारे पड़ोसी बड़े खराब हैं.
शीटू- क्यों...क्या हुआ?
टीटू- कल रात 3:00 बजे वह हमारे घर का दरवाजा पीटने लगे...
शीटू- रात 3:00 बजे... यह भी कोई बात हुई?
टीटू- वही तो शुक्र है कि मैं जगा हुआ था और ढोलक बजाना सीख रहा था...

Viral Memes
  • 3/10

बॉयफ्रेंड- आई लव यू.
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू.
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो.
बॉयफ्रेंड- धत्‍त तेरे की...इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.

Advertisement
Chutkule Viral
  • 4/10

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला...अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.
 

Social Media Memes
  • 5/10

बेटा - पापा भूकंप आया
पापा - अरे कहां आया?
बेटा - हमारे घर पूरा बेड हिला गया
पापा - कितनी तीव्रता का था?
बेटा - 5.3 
पापा - बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है.

Husband Wife Jokes
  • 6/10

पति- अगर मैं खो गया तो आप क्या करेंगे?
पत्नी - मैं अखबार में इश्तेहार दूंगी.
पति - तुम कितनी अच्छे हो, क्या लिखोगी?
पत्नी - जहां भी रहो खुश रहो.

Teacher Student Jokes
  • 7/10

अध्यापक- बताओ बच्चों...दिन में तारे किस समय दिखाई देते हैं ?
एक छात्र ने उत्तर दिया-  जब तमाचे पड़ते हैं...
 

Funny Jokes
  • 8/10

गोलू- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं?
टोलू- घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है.

Doctor Patient Jokes
  • 9/10

डॉक्टर- आपका लड़का रामू पागल कैसे हो गया ?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो ?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी से ये पूरा खिसक गया.

Advertisement
Funny Memes
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement