Funny Jokes and Chutkule in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.
नौकरानी - मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए.
मालकिन - अगर तू छुट्टी पर चली गई, तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा?
नौकरानी (शरमाते हुए) - अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं.
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
शौंटी खड़े होकर बोला - सर, चप्पल.
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की शौंटी की पिटाई.
पति - आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है.
पत्नी - चुपचाप खा लो... इसी सब्जी को
फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और 500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है.
आपके नखरे ही अलग हैं....
पति बेहोश!
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ- 'मुंह में पानी आना'?
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया – 'मेरे मुंह में पानी आ गया'.
टीचर ने कहा- गेट आउट
एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था.
पंडित जी बोले - ऐसा क्यों करते हैं?
बुजुर्ग बोला - बस एक ही शब्द सुनने की खातिर.
पंडित जी - कौन सा शब्द?
बुजुर्ग - वही, जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ.
पंडित जी बेहोश.
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी - टिकट दिखाओ.
चिंटू - अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटी - क्या सबूत है?
चिंटू - अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
टिल्लू ने कस्टमर केयर को फोन किया.
टिल्लू- मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है,
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है.
कस्टमर केयर - अच्छा, आपका प्लान क्या है...?
टिल्लू- अभी तो मार्केट आया हुआ हूं,
शाम को दारू पिऊंगा.
आप अपना बताइए?
कस्टमर केयर बेहोश..
मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
रमेश - हां सर, किया है.
मास्टर जी - कौन सा?
रमेश - एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया.
जल्दी पहुंच गए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)