टीचर- मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना.
मोनू-ओके सर.
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
मोनू- फटाफट.
टीचर गुस्सा हो गए.
मोनू- आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब ‘फटाफट’ देना.
गोलू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
टोली उसके पास जाकर बोला.
भाई, अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
शौंटी की पत्नी- प्यास लगी है पानी पिला दो.
शौंटी- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नी- मुंह में पानी आ गया.
शौंटी- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति से बोली-
अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे ?
पति -पगली, कैसे सवाल पूछती है ?
पत्नी - बताओ ना जानू ?
पति - मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं !
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई.
भयंकर अपमान...
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है ?
दूसरी औरत- मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है.
एक 90 साल के बुजुर्ग को फोन आया.
हम बैंक से बात कर रहे हैं, म्यूचुअल फंड ले लीजिए सर,
सात साल में पैसे डबल.
बुजुर्ग- बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता.
पति- एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए
पत्नी- देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया.
शादी के बाद पहली रात को शौंटी बहुत कन्फ्यूज था.
उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करें.
आधे घंटे के बाद डर-डर के बोला-
आप घर पर बता के तो आई हैं ना, कि आज रात यहीं रुकने वाली हो.