scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जब पति ने पत्नी से पूछा- खाना नहीं बनाने का कारण, जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Funny jokes in hindi
  • 1/8

पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी और आंख लग गई थी.

Funny jokes in hindi
  • 2/8

लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई,
बर्बाद हो गई,
बदनाम हो गई.
राजू- तो पगली मैं कौन सा तुम्हारे प्यार में कलेक्टर बन गया, पकौड़े बेच रहा हूं.

Funny jokes in hindi
  • 3/8

लड़का लड़की को अपनी कार में बैठा कर ले जा रहा था.
लड़की- हम कहां जा रहे हैं
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पे
लड़की- वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला
लड़की- कैसे?
लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे.

Advertisement
Funny jokes in hindi
  • 4/8

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा ढीला कर दो मैं खुद ही निकाल लूंगा.
राजू की बात सुनकर डॉक्टर अपना सिर पीटने लगा.

Funny jokes in hindi
  • 5/8

पति - यह कैसी दाल बनाई है? न नमक है, न मिर्च है, बिल्कुल फीकी है.
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं।
पत्नी (बेलन दिखाते हुए)- पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ.
कब से देख रही हूं, पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो.
 

Funny jokes in hindi
  • 6/8

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास- दामाद जी कब वापस जा रहे हो
दामाद- क्यों
सास- बहुत दिन हो गये.
दामाद- आपकी बेटी तो छः छः महीने मेरे यहां रहती है.
सास- वो तो वहां ब्याही गयी है.
दामाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं.

Funny jokes in hindi
  • 7/8

सोनू- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए?
मोनू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
सोनू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स !
मोनू- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

चुटकुले
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement