scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: गोलू ने बताया स्टेशन का ऐसा नाम जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Funny Chutkule
  • 1/8

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों ही लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Majedar Chutkule
  • 2/8

> टिल्लू भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
टिल्लू - प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी 
बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट
हुए और पूछा - क्यों भाई?
टिल्लू- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.

Jokes
  • 3/8

> टीचर छात्रों से - कांटे भरे रास्तों पर आपका साथ कौन देगा?
मोंटू- सर, चप्पल.
फिर क्या...मोंटू की हुई जोरदार कुटाई.

Advertisement
Chutkule
  • 4/8

> कालू - चाचा जी , मेरा बेटा मुंबई जा रहा है. उसे आशीर्वाद दीजिए
चाचा बतोले -हाँ हाँ जरूर. वैसे  एक बार मैं  भी अपना  एक सपना लेकर मुंबई गया था. 
कालू - फिर?
चाचा बतोले - फिर क्या, सपना किसी और के साथ भाग गई, तो हम वापिस गांव लौट आये. 

Viral Chutkule
  • 5/8

> एक लड़की ट्रेन से उतरी ओर गोलू से पूछा-  ये कौन सा स्टेशन है?
गोलू- हंसा.
जोर जोर से हंसा.
ओर बोला-  ये रेलवे स्टेशन है पगली.

Hindi Jokes
  • 6/8

> बीवी- कितना प्यार करते हो?
पति- इतना प्यार करता हूं,
कि तुम्हारा जूठा ज़हर भी पी सकता हूं,
अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो.

Viral Memes
  • 7/8

> लड़की (डॉक्टर से)- मुझे होठों की प्लास्टिक सर्जरी करवानी है, कितने पैसे लगेंगे?  
डॉक्टर- छह लाख रुपये. 
लड़की- अगर प्लास्टिक मैं खुद ले आऊं तो? 
डॉक्टर- फेविक्विक भी लेती आना मैं फ्री में चिपका दूंगा.

Memes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement