हंसना एक जीवनशैली क्रिया है, जिसका असर हमारे शरीर और मन पर पड़ता है. हंसने से कई तरह के शारीरिक और मानसिक लाभ हो सकते हैं. हंसने से आपके ब्रेन में खुशी और सुख के हार्मोन्स जैसे एंडोर्फिन और सीरोटोनिन का उत्पादन बढ़ता है. ये हार्मोन्स स्वस्थ मनोवैज्ञानिक स्थिति, चिंताओं को दूर करने और मनोदशा को सुधारने में मदद करते हैं.
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं?
सोनू- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.
पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना?
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.
मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते है बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है.
लड़की- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो की मेरा दिल जोरो से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है.
बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...
तभी वहां मम्मी आ गई
बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं....और पापा डर के मारे 'पीले'.
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)