कहते हैं इंसान को सेहतमंद रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है. तनाव को कम करने में हंसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में यदि आप हंसने की आदत डाल लें तो कई तरह की मानसिक बीमारियों से निजात पा सकते हैं. हंसने-मुस्कुराने के लिए पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स.
टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' ऐस एकता का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता.
मास्टर जी बेहोश.
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
दादी के साथ टीवी देख रहे पप्पू को उसकी प्रेमिका फोनकर रोमांटिक अंदाज में बोली...
लड़की-देखो, बाहर बारिश हो रही है
पप्पू-हां, बाहर बारिश हो रही है
लड़की-तुम्हारा क्या प्लान है ?
पप्पू-मेरा तो 299 में रोजाना 2GB प्लान एक महीने के लिए है.
लड़की-मर जा, मोबाइल में घुस जा, मोबाइल की औलाद.
नौकरी के पहले दिन ही मैनेजर ने कैशियर की क्लास लेने की सोची...
मैनेजर-बताएं, पैकेट और बंडल में क्या अंतर है?
कैशियर- अरे सर, अभी तो इरादा नहीं है.
मैनेजर-क्या मतलब इरादा नहीं है। मैंने आपको अंतर बताने के लिए कहा है
कैशियर-पैकेट सिगरेट का होता है। वहीं, बंडल बीड़ी की होती है
मैनेजर-जाइए, अब घर जाकर सिगरेट और बीड़ी पैक कीजिए.
टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
छात्र- हां
टीचर- कैसे?
छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)