scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: टीचर ने पूछा- ईमानदार पुलिसवाले कहां पाए जाते हैं... राजू का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

funny jokes
  • 1/8

मुस्‍कुराना जीवन में बहुत जरूरी है, कई बार खुलकर हंसना भी जरूरी है. खुलकर हंसना हमारा हो पाता है चुटकुलों से, कई बार ये चुटकुले हम पढ़ते हैं तो कई बार हमारे और आपके दोस्‍त सुनाते हैं. ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके बीच पेश कर रहे हैं.
 

hindi jokes
  • 2/8

सोनू के हाथ में नया फोन देखकर मोनु बोला-  नया फोन कब खरीदा?
सोनू - नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है। 
मोनु - गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
सोनू - रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते,  आज मौका मिला तो उठा लाया.

teacher student joke
  • 3/8

टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं? 
राजू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़...

Advertisement
majedar jokes
  • 4/8

जज- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए?
पति - जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से
लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है और बर्तन मंजवाती है.
.जज: इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी.
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे.
पति - समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी...

chutkule
  • 5/8

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...

hindi jokes
  • 6/8


दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए... 
राम - इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है.
श्याम - कब-कब...? 
राम - पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय.
 

jokes
  • 7/8

एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह ताजमहल को सिर पर रख कर बिहार ले जा सकता है।
बात धीरे-धीरे फैल गई
फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए
तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला-
बस कोई ताजमहल उठा के उसके सिर पर रख दे

joke of the day
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement