scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ें ये मजेदार वायरल चुटकुले, माइंड हो जाएगा फ्रेश!

Hindi Jokes
  • 1/9

Funny Jokes and Viral Chutkule in Hindi: खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुलकर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
 

Funny Jokes
  • 2/9

एक पागल आईने में
खुद को देखकर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते...
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था...
 

Viral Jokes
  • 3/9

दूल्हा वाले- बारात ठीक 8:00 बजे पहुंच जाएगी.
पर एक बात तो हम कहना ही भूल गए.
दुल्हन वाले- जी पता है बारातियों का स्वागत पान पराग से करना है ना...?
दूल्हा वाले- नहीं, रास्ते के सारे चालान आपको ही भरने हैं.

Advertisement
Hindi Chutkule
  • 4/9

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
मौंटी- मैं सर्दियों में रोज नहाता हूं.
रोहन- और मेरे यहां 10 दिन बाद को ‘रोज’ कहते हैं...
 

Viral chutkule
  • 5/9

दो दोस्त होस्टल के कैंटीन में बैठे हुए...
टिल्लू- मैं ये रोटी नहीं खाऊंगा.
मोटू- क्यों  ?
टिल्लू- इस रोटी पर से चूहा निकलकर गया है.
मोटू- तो क्या हुआ? चूहे ने चप्पल थोड़े ही पहनी थी...

Whatsapp Jokes
  • 6/9

टीचर- आज तुमने देर से आने का क्या बहाना ढूंढा ?
बच्चा- मैडम आज मैं इतना तेज दौड़कर आया कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला...
 

Majedar Chutkule
  • 7/9

भिखारी- बाबूजी एक रुपया दे दो ,भगवान आपका भला करेगा.
बाबूजी- एक रुपये से क्या होगा इस मंहगाई के जमाने में.
भिखारी- मैं आदमी की हैसियत देखकर ही मांगता हूं.

वायरल चुटकुले
  • 8/9

गर्लफ्रेंड ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया...
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है ?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर टेबल से टकरा गए थे.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं  ,एम्बुलेंस तो मैं अपने बॉयफ्रेंड के लिए बुला रही थी क्योंकि वो मुझे गिरता देखकर हंसा था...
 

Jokes 2022
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement