scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: जब जिगरी यार देरी से पहुंचे स्कूल, टीचर के पूछने पर ऐसे ली फिरकी

Jokes in Hindi
  • 1/7

चुट्कुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से माइंड और मूड फ्रेश होता है तो हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.

Viral Memes
  • 2/7

टोलू से एक आदमी ने पूछा- बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?
टोलू- अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं.
टीचर (मीकू)- होमवर्क क्यों नहीं किया?
मीकू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई.
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
मीकू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नही बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
 

Hindi Chutkule
  • 3/7

चकलू- पकलू, भाई आज अपनी साइकिल आज मुझे दे दे.
पकलू- नहीं, दे सकता.
चकलू- तुम मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा.
पकलू- तो चीनी डाल के खा लेना.
 

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/7

एक बच्चे ने चंटू से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
चंटू- हां! अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

Jokes in Hindi
  • 5/7

गोलू (चोलू से)- बैठे-बैठे क्या सोच रहा है भाई?
गोलू- यही कि जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामण कहां से लाया होगा?

 

latest hindi jokes
  • 6/7

टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं. 
टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? 
चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था. 
मैम- मिंटू तुम कहां थे कल? मिंटू- 
मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.

funny memes
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement