scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Joke: जब बिना टिकट ट्रेन में चढ़ा टीटू, पकड़े जाने पर ऐसे दिया टीटीई को चकमा, जानकर हंसेंगे आप

Funny Chutkule
  • 1/10

हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों ही लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Jokes in Hindi
  • 2/10

> मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या है ?
टीटू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है.
 

Viral Memes
  • 3/10

> मास्टर जी- पढ़ाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं.
गोलू- मैं तो खूब पढ़ाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो.
मास्टर जी- बता ताज महल किसने बनाया?
गोलू- मिस्त्री ने.
मास्टर जी- किसने बनवाया.
गोलू- ठेकेदार ने बनवाया होगा.

Advertisement
majedar Chutkule
  • 4/10

> गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई और फिर ब्रेकअप

Memes
  • 5/10

> टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटी- टिकट दिखाओ.
गोलू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं. 
टीटी- क्या सबूत है? 
गोलू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

Jokes in Hindi
  • 6/10

> लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं.
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत.

Jokes 2023
  • 7/10

> नौकरानी- मेम साहब, आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है.
मालकिन- अरे तो जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ.
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं, मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.

Facebook Memes
  • 8/10

> बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी- तो क्या हुआ?
बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.

वायरल चुटकुले
  • 9/10

> पत्नी में वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से ही.
लौकी की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है.

Advertisement
Joke
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement