जीवन में तनाव से दूर रहने के लिए हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है. काम-काज के बोझ में कई बार चुटकुलों की लाइनें आपको हंसने पर मजबूर कर देती हैं, जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.
> अंग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो.
चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा.
अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है.
चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा.
> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये.
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ
गर्लफ्रेंड बेहोश!
> रिश्तेदार - बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे...?
गोली - कुछ भी करुंगा, लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा.
> जज- घर में मालिक होते हुए तुने चोरी कैसे की?
चोर- साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
> टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ "मुंह में पानी आना".
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया- "मेरे मुंह में पानी आ गया".
टीचर- गेट आउट.
> चीकू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है...तुम्हारे पास क्या है?
मीकू- मेरे पास माचिस है.
> एग्जाम हॉल में चीकू चुपचाप बैठा था.
टिल्लू- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
चीकू- कुछ आ ही नहीं रहा.
टिल्लू- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा.
चीकू- हां.
टिल्लू- क्या?
चीकू- रोना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)