scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: टीचर ने पूछा- तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों आए... लड़की का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी!

jokes
  • 1/8

viral jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

viral jokes
  • 2/8

एक लड़की पढाई में कमजोर थी,
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी,
टीचर- तुम्हारे गणित में इतने कम नंबर क्यों आये ?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन,
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी...

majedar viral jokes
  • 3/8

शराबी का पैर केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल गया
शराबी उठा और थोड़ी आगे चला, तो दूसरे छिलके में पैर पड़ा और फिर फिसल गया
शराबी फिर उठा और आगे चलने लगा, तो उसे फिर केले का छिलका दिखा
शराबी रोते- रोते बोला - अरे यार, अब फिर से गिरना पड़ेगा

Advertisement
hindi jokes
  • 4/8

देवर- आप बहुत सुंदर हो.
भाभी- अच्छा देवर जी और.
देवर- आप तो एकदम रानी जैसी हो.
भाभी- अरे, सच में क्या?
देवर- जी, भाभी जी .
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक

joke of the day
  • 5/8

एक लड़का पेड़ पर बैठा था
जिसे देख एक महिला बोली- अरे ऊपर क्यों बैठे हुए हो?
लड़का- आम खाने
महिला-पर यह तो जामुन का पेड़ है!
लड़का- अरे, आंटी जी, आम लेकर आया हूं

sonu monu jokes
  • 6/8

राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है.
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? 
राजू- सोमवार को. 
टीचर- यह कैसे याद रह गया?  
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है... 

funny jokes
  • 7/8

मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली...
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान - करोड़ों साल के बराबर
महिला - और करोड़ों रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान -रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली- एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान - एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं ... 
 

humor jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement