scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral jokes: जब लड़के ने पूछा- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? लड़की ने दिया ये जवाब

viral jokes
  • 1/10

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसे कुछ जोक्स जिन्हें पढ़कर आप एक बार फिर हंस पड़ेंगे और समझेंगे कि जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं.

viral chutkule
  • 2/10

सोनू एक बैंक में गया और बोला...मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है...!
बैंक मैनेजर - किसके साथ...?
सोनू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो...
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको...!

hindi funny jokes
  • 3/10

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

Advertisement
viral joke
  • 4/10

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? 
मम्मी - ये तेरे पापा हैं।
बच्चा - तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं? 
बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश हो गई।

funny joke
  • 5/10

आईने में देखने के बाद सोचने लगा... यार इसको कहीं देखा है... 
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते... वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
 

husband wife jokes
  • 6/10

लड़का - तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की - लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
लड़का - वो कैसे?
लड़की - जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
 

drunk man joke
  • 7/10

एक बाबा एक शराबी से बोले - इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे। 
शराबी - तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा? 
बाबा - वो भी नर्क में जाएगा। 
शराबी - फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा? 
बाबा - उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा। 
शराबी - फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए...!!!

joke in hindi
  • 8/10

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...! 
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...! 
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...! 
सोनू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

funny jokes
  • 9/10

पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ...!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना...
पति छह पैकट दूध ले आया...
पत्नी - छह पैकेट दूध...?
पति - हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे...!
 

Advertisement
hindi cutkule
  • 10/10


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement