scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: बच्चों ने जब मम्मी के सामने खोली पापा की पोल, पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Majedar Chutkule
  • 1/7

पत्नी ने पति को कॉल किया- क्या कर रहे हो?
पति-  काम कर रहा हूं ऑफिस में, बिज़ी हूं.
तुम क्या कर रही हो?
पत्नी- केएफसी में बच्चों के साथ तुम्हारे पीछे बैठी हूं.
बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ यह कौन-सी बुआ है.

Chatpate Chutkule
  • 2/7

मौंटी - अरे डॉक्टर, मेरा पैर जल गया है, जरा दवा दे देना.
डाक्टर -  ये लीजिये, पैर जल कैसे गया?
मौंटी - अरे तुम्हारी चाची.....
डॉक्टर - क्या किया चाची जी ने?
चाचा बतोले- अरे रात खाने मे 'पाव भाजी' बना दी.
डॉक्टर- तो?
मौंटी - अरे गरम गरम 'भाजी' 'पांव' पे रखेंगे तो पांव तो जलेगा ही.

Viral Jokes
  • 3/7

पोपलू-  यार राहुल ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?
राहुल- यार, भगवान बनाते हैं ऊपर.
पोपलू- क्यों, क्या हुआ?
राहुल- ओ तेरी! गड़बड़ हो गई तब तो,
पोपलू- मैं तो कोने वाले दर्जी को दे आया.
 

Advertisement
Majedar Jokes
  • 4/7

पांच साल का बच्चा- आई लव यू मॉम.
मॉम- आई लव यू टू बेटा.
17 साल का बच्चा- आई लव यू मॉम.
मॉम- पैसे नहीं मिलेंगे बेटा.

Funny Memes
  • 5/7

अगर लड़की सजधज कर किसी शादी, पार्टी में जा रही हो, तो समझ लें कि...
अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस.
 

Funny Chutkule
  • 6/7

एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था.
मालिक की बीवी उसके बगल में बैठी थी.
बीवी बोली- आपको बहुत तेज बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं.
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उड़ गए,
मुर्गा बोला- एक बार DOLO 650 दे कर भी देख लो.

Viral Memes
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement