scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: मीटू ने कौन सा 'नेक काम' किया जो मास्टर जी रह गए दंग....पढ़ें लेटेस्ट चुटकुले

Viral Hindi Jokes
  • 1/10

Latest Chutkule in Hindi: डॉक्टर्स के अनुसार, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.

Husband-Wife Jokes in Hindi
  • 2/10

शादी के 5 साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.
पत्नी: ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति: अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है.....!

Student-Teacher Funny Chutkule
  • 3/10

अध्यापक- 'भाईचारा' शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ
चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो..?
तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है!

Advertisement
Viral Chutkule
  • 4/10

पड़ोसी: बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल?
महिला: बड़ा बेटा SBI में, उसकी पत्नी AXIS में,
छोटा बेटा PNB में, उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है
अच्छा! सब सेटल हो गए…?
नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई.

Student-Teacher Jokes in Hindi
  • 5/10

मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है? 
मीटू- हां सर, किया है! 
मास्टर- कौन सा? 
मीटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
मास्टर जी रह गए दंग!

Doctor-Patient Hindi Joke
  • 6/10

डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं. डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Hindi Chutkula
  • 7/10

टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? 
भोलू - 10 होते हैं. 
टीचर - 8 होते हैं... नालायक 
भोलू - हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

Hindi Chukula
  • 8/10

पत्नी- सुनो! तुम्हारा जिगरी दोस्त टिल्लू शादी करने जा रहा है, और जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली है, वो बेकार है. तुम्हारे टिल्लू का जीवन बरबाद हो जाएगा. चलो, चलकर उसे समझाएं. 
पत्नी- मैं नहीं जाऊंगा. मुझे कौन समझाने आया था?

Latest Jokes in Hindi
  • 9/10

एक पति-पत्नी शहर के मशहूर डेंटिस्ट के पास पहुंचे. पत्नी ने डेंटिस्ट से कहा- डॉक्टर साहब दांत निकलवाना है. थोड़ा जल्दी करना. इसलिए बिना किसी पेन किलर का प्रयोग किए दांत को जल्द से जल्द उखाड़ डालिए.
 डेंटिस्ट- अरे वाह! आप तो बहुत बहादुर महिला हैं, दिखाइये तो जरा, कौन सा दांत निकलवाना है. 
पत्नी ने पास बैठे पति से कहा- ऐ जी जरा मुंह खोलो और डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ.

Advertisement
Hindi Viral Jokes
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement