अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना मुस्कुराना भी बेहद जरूरी है. आपकी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए पेश हैं एकदम फ्रेश और मजेदार जोक्स.
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी: यह तो बहुत कड़वी है.
पति: ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.
अध्यापक चिंपू से – तुम बताओ, नीम हकीम खतरा-ए-जान का क्या अर्थ होता है?
चिंपू – ये हकीम तू नीम के पेड़ पर मत चढ़ना, तेरी जान को खतरा है.
रामू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर - किसके साथ?
रामू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो.
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको.
टीचर पिंटू से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
पिंटू - हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
टीचर - कौन सी बुक?
पिंटू- फेसबुक...!
मंगू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं.
भीखू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
मंगू- छेद.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).