scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: गोलू को हुआ नर्स से प्यार तो यूं किया इजहार...ये चुटकुले पढ़कर खूब हंसेंगे आप

joke1
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वस्थ खानपान का होना जरूरी है. इसी प्रकार से हंसना, खिलखिलाना भी सेहते के लिहाज से महत्वपूर्ण है. अगर आप जीवन में मानसिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं तो किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाल सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

jokes2
  • 2/9

बेटा - मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है
पिता - कर ले बेटा..... फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.

jokes3
  • 3/9

पत्नी - तुम बहुत स्वार्थी हो
पति - भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी - जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम
Our Documents भी तो रख सकते थे न....
पति- अब पति ने माइक्रोसॉफ्ट को मोडिफिकेशन के लिए मेल किया है.

Advertisement
jokes4
  • 4/9

गोलू एक नर्स के प्यार में गिर गया...
बहुत सोचने के बाद उसने प्रपोज किया
और कहा- आई लव यू सिस्टर....

jokes8
  • 5/9

गोलू जंगल से जा रहा था...
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

jokes5
  • 6/9

पोस्टमैन- वर्मा जी... पता सही दिया करो,
मैं पांच किलोमीटर भटक कर तुम्हारा पार्सल लेकर आया हूं.
वर्मा जी- आपको इतना भटकने की क्या जरूरत थी? पोस्ट कर देते.

jokes7
  • 7/9

आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया...
सपना - कौन है?
लड़का - मैं हूं.
सपना - मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू सपना और कौन.

jokes6
  • 8/9

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है.
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने.
पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में.
पति बेहोश!

disclaimer
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement