scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: पति को बेवकूफ बताने की बजाए यूं कमेंट करती हैं पत्नियां...पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Viral Jokes in Hindi
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: हंसना स्वस्थ के लिए अच्छा होता है. हंसने-मुस्कुराने से दिमाग के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है. ऐसे में जोक्स पढ़कर आप खुद को काफी खुश रख सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

husband wife jokes
  • 2/9

पत्नियां बहुत समझदार होती हैं....
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है.

teacher and student joke
  • 3/9

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
चानू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं.

Advertisement
mouse
  • 4/9

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा- मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

 wife  and husband jokes
  • 5/9

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.

jokes
  • 6/9

एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो एक जैसा लगा.

jokes
  • 7/9

लड़की- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोरो से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है.

father and son jokes
  • 8/9

बेटा बाप से- पापा साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...
तभी वहां मम्मी आ गई
बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं....और पापा डर के मारे 'पीले'.

disclaimer
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement